Jharkhand Daily News Capsule

एसपी ने किया दो एसआई को निलंबित

कोडरमा। झुमरी तिलैया थाना में पदस्थापित दो एसआई को एसपी कुमार गौरव ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने तिलैया थाना के एसआई सुनील कुमार दास और एसआई पिंकी रानी को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर उक्त कार्रवाई की है।

शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला, रखी समस्याएं

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी आदित्य रंजन से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने जिले में आठवीं से 12वीं तक रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीसी को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, ससमय वेतन भुगतान, चिकित्सीय अवकाश ससमय निष्पादन, नए सत्र के प्रारंभ और नामांकन संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने समेत अन्य समस्याएं रखी। डीसी ने शिक्षकों के समस्याओं के निष्पादन का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला, सचिव आलोक कुमार, गगन कुमार दास, बिरेन्द्र कुमार दास, रामेश्वर साव, सनोज कुमार, संजय कुमार वर्मा, संजीव कुमार, गोपेश्वर साव, महेश यादव, सुनील कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक की, फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश

पुलिस कप्तान सभागार में बुधवार को एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी ने पूर्व माह में प्रतिवेदित और लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ सभी इलाकों में सघन गश्ती करने का निर्देश दिया। एसपी ने फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने को कहा। बैठक के उपरांत पुलिस सभा का भी आयोजन भी किया गया। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान का भरोसा दिया गया। बैठक में एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम, बिनोद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार जल्द होगा खत्म, आज जीएम करेंगे नये रेल रूट का निरीक्षण

पटना टू रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार अब कोडरमावासियों के लिए जल्द खत्म होनी वाली है। आठ कोच वाली ट्रेन चेन्नई से पटना पहुंच गई है। शीघ्र हीं एक -दिनों में इसका ट्रायल कर परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। रेलवे की तरफ से शीघ्र हीं इसके तारीख की घोषणा की जायेगी। रेलवे सूत्रों की माने से इसको लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। उदघाटन के दौरान कोडरमा स्टेशन पर भी उक्त स्टेशन के पहुंचने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जानकारी के अनुसार कोडरमा स्टेशन को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ कई स्कूलों के बच्चों को उक्त ट्रेन में कोडरमा से रांची तक सफर कराया जायेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर 8 जून को पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए उक्त नये रेल रूट का विंडो टेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे।

बता दें कि भारत में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के परिचालन को लेकर झारखंडवासियों समेत कोडरमा के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार था। यह ट्रेन पटना, जहानाबाद, गया होते हुए झारखंड के सीमा में प्रवेश करेगी। बिहार के गया के बाद झारखंड में पहला ठहराव कोडरमा में होगा। फिर यह ट्रेन हजारीबाग, बरकाकाना, सिधवार सांकी, टाटी सिल्वे होते हुए रांची और फिर हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन नयी व आधुनिक सुविधा से लैस होगा। फिलहाल लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार जल्द हीं खत्म होने वाली है।

गर्मी में मरकच्चो में दस घंटे बिजली कटौती से जीना हुआ दुस्वार

प्रखंड मे एक तरफ जहां गर्मी ने लोगों का जीना दुस्वार कर रखा हैं, वहीं दूसरी ओर इन दिनों बिजली की आंख मिचोली भी लोगों को रुला रही है । इससे प्रखंड के लोग काफी परेशान हो गए हैं। 24 घंटे में बमुश्किल 14 से 15 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। दिन में कई बार बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। रोज प्रत्येक दो से तीन घंटे के बाद एक से डेढ़ घंटे लोड शेडिंग की जा रही है। करीब दस से बारह घंटे प्रत्येक फीडर में बिजली कटौती हो रही है। इसके अलावा 33 केवी और 11 केवी लाइन में खराबी आने और मरम्मत के लिए बिजली काटना प्रतिदिन का दिनचर्या बन चुका है । बदहाल बिजली आपूर्ति के कारण इस भीषण गर्मी मे लोगों का जीना दुभर हो गया है। उमस भरी इस गर्मी की रात मे भी लोड शेडिंग के नाम पर कई बार बिजली की कटौती होती है, जिससे लोग रातों मे भी गर्मी से परेशान रहते हैं। अत्यधिक बिजली कटौती का असर बच्चों की पढ़ाई भी पड़ रही है। हमेशा शाम के वक्त दो से ढाई घंटे लोड शेडिंग कर बिजली की कटौती की जा रही है। शाम के वक्त बिजली कटौती से छोटे-मोटे दुकानदारों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है ।

सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह ने कहा कि बिजली की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गयी है। इसकी जानकारी के लिये ज़ब विभाग के जेई या एई को फोन लगाया जाता है तो वे फोन तक नहीं उठाते हैं। ऐसी व्यवस्था के कारण जनता मे काफी आक्रोश व्याप्त हैं।

समाजसेवी रामचंद्र यादव ने कहा कि भीषण गर्मी से परेशान जनता बिजली की कटौती की दोहरी मार झेल रही हैं, शाम के वक्त बिजली कटने से जहां बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती हैं। वहीं बाजार में दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं।

डीसी का जिले के किसानों से अपील: तकनीकी खेती पर दें जोर

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से बुधवार को जिला स्तरीय सह मिलेट्स कार्यशाला 2023-24 का आयोजन संयुक्त कृषि भवन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सभी लैंपस, पैक्स प्रतिनिधियों को कहा कि किसानों को ससमय और निर्धारित दर पर बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कृषि के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं को गांव- गांव घूमकर लोगो को जागरूक करें। सभी लैंपस,पैक्स किसानो को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी किसानों को तकनीकी खेती करने पर जोर दिया। साथ ही सभी लैंपस,पैक्स और किसानों को पौधरोपण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट साल 2023 के आलोक में झारखंड मिलेट मिशन योजना के तहत बजटीय उपबंध किया गया है। झारखंड राज्य में मिलेटस, श्रीअन्न फसलों के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए राज्य में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे किसानों में मिलेटस फसलों के प्रति जागरूकता लाया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दलहनी, तेलहनी फसलों के क्षेत्र विस्तार और उत्पादन में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत दलहन, तेलहन की प्रत्यक्षण कराया जाना है। जलवायु परिवर्तन और मानसून की विषम स्थिति को देखते हुए फसल विविधीकरण पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि किसान उपरी जमीन में धान के बदले मक्का, ज्वार, बाजरा, मडुआ, दलहन, तेलहन की खेती कर अपेक्षित आय अर्जित कर सकें। इसके लिए विभागीय पदाधिकारी,कर्मचारियों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, कृषि से जुड़े अन्य सरकारी, स्वयं सेवी संस्थाएं और अन्य सरकारी संबद्ध विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आत्मनिर्भरता, प्रोत्साहन के लिए अपनी भागीदारी और सहयोग देंगे, ताकि इस जिला के सभी किसान खुशहाल हो सके। डीसी,जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, लैंपस,पैक्स के प्रतिनिधि, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसान मौजूद थे।

नाली निर्माण बंद होने से खोदे गए गड्ढे बना लोगों के लिए परेशानी का सबब

नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो दूरोडीह में नगर विकास विभाग से नाली निर्माण का कार्य बीच में बंद दिया गया है। इससे सडक किनारे नाली के लिए खोदे गए गड्ढे परेशानी का सबब बन गया है। गड्ढे को खोदकर सारा मलबा सड़क पर रख दिया गया है। इससे आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। चार पहिया वाहन तो जाने का रास्ता ही बंद हो चुका है। लोगों को अपने- अपने घरों में प्रवेश करने और बाइक अंदर ले जाने में भारी परेशानी हो रही है। बरसात का पानी इन नालियों में भर जाता है, जिसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। बता दें कि गांव के आधे हिस्से में नाली का निर्माण हो चुका है, जिसका पानी यहां आकर सड़क पर बहने लगता है और किए गए गड्ढे में जम जाता है। यदि निर्माण कार्य जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो, यहां गंदे जल के जमाव से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है।

क्या कहते हैं संवेदक?

इस संबंबंध में नाली निर्माण का कार्य करा रहे संवेदक शिव कुमार मेहता ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य राजेंद्र मेहता द्वारा कराया जा रहा है। जबकि राजेंद्र मेहता ने बताया कि ग्रामीणों का विरोध होने के कारण नाली निर्माण का कार्य बंद किया गया है। इसकी सूचना नगर कार्यालय को दे दिया गया है। ग्रामीण अपने घर के सामने सीढ़ी और चबूतरे का निर्माण करा लिया है और वे चबूतरा तोड़ने नहीं देते हैं। इसके कारण निर्माण कार्य बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां तक मेरा निर्माण है, वह रैयती प्लॉट है।

क्या कहती है निवर्तमान वार्ड पार्षद?

निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि संवेदक निर्माण कार्य में काफी मनमानी कर रहे हैं। कोई ना कोई बहाना ढूंढ कर कार्य को प्रभावित कर रहे हैं। यदि ऐसी स्थिति रही तो आधे गांव में नाले का निर्माण नहीं हो पाएगा। निर्माण कार्य में संवेदक गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।

हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, खपरैल मकान व शेड को किया ध्वस्त

थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के गांव मुर्गियाचक टोला डालोमारण में मंगलवार की देर रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जाता है कि कोठीयार पंचायत के गांव मुर्गियाचक टोला डालोमारण में फूलचंद राय की मिट्टी का खपरैल मकान और केदार राय की शेड को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अन्य सामग्री को तहस-नहस और खेत में लगे मक्के की फसल को भी नष्ट दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इस घटना से अगल बगल के क्षेत्रों में खलबली मच गई है। इधर बुधवार को हाथियों की झुंड को पेलनी गांव के जंगली क्षेत्र में रहने की सूचना है। समाचार लिखे जाने तक हाथी को जंगल में ही किसी सुरक्षित स्थान पर बैठे रहने की बात बताई जा रही है। कोठियार के पीड़ित केदार राय, पिता- कार्तिक राय और फूलचंद राय, पिता- गुरुचरण राय ने बताया कि मेरे घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखे सभी सामग्री, फसल मिलाकर लगभग 50-50 हज़ार रु की क्षति हुई है। हाथी को आते देख घर से सभी लोग जंगल की ओर भाग गए, नहीं तो लोगों की जान जा सकती थी ।

 सरकारी नौकरी 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *