यह इंतजार खत्म क्यों नहीं होता 10 साल में चौथा फाइनल हारी टीम इंडिया, WTC Final में IPL की थकान पड़ी भारी? join telegram
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंतजार, इंतजार और इंतजार… टीम इंडिया हर बार आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के करीब तो पहुंचती है, लेकिन आखिर में हाथ लगती है सिर्फ निराशा। आईसीसी का लास्ट खिताब भारतीय टीम ने साल 2013 में अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने चार बार सेमीफाइनल और इतनी ही बार टूर्नामेंट के फाइनल में भी कदम रखा है। हालांकि, हर बार हाथ में आती दिख रही चमचमाती ट्रॉफी सामने वाली टीम ले उड़ती है। ओवल के मैदान पर यही फिर से दोहराया गया है और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर किया है।
WTC फाइनल में हार के बाद फैंस को याद आई धोनी की कप्तानी, रोहित को बता डाला आलसी-अनफिट
रोहित ब्रिगेड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद कई भारतीय फैंस को एमएस धोनी और उनकी कप्तानी याद आ गई। फैंस ने रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की।
पिछले दस साल से आईसीसी ट्रॉफी को तरस रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारी तो क्रिकेटप्रेमियों के सब्र का बांध मानों टूट गया और उन्हें चार आईसीसी खिताब जीतने वाले ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। भारत की हार के साथ ही पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का वह बयान भी वायरल हो गया जो उन्होंने कमेंट्री करते समय कहा था। इस पूर्व हरफनमौला ने कहा था कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है लेकिन धोनी ने इसे काफी आसान बना दिया था।
धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप के बाद 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। धोनी को इसके साथ ही टेस्ट की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम को दिये जाने वाले तत्कालीन गदा (आईसीसी मेस) को भी उठाने का मौका मिला था। कई प्रशंसकों ने ट्विटर पर तीनों वैश्विक ट्रॉफी और गदे के साथ धोनी की तस्वीर साझा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। ट्विटर पर प्रशंसकों का गुस्सा विकेटकीपर श्रीकर भरत के चयन पर भी निकला।
पुलकित नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर भरत का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ”खिलाड़ी ऐसा बनो की कोई आपसे कुछ उम्मीद लगा के ना बैठे।” यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर भी लोगों ने सवाल उठाये। भारतीय टीम की हार के बाद प्रशंसक कम से कम सीमित ओवर प्रारूप में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने की सलाह देते दिखे।
join telegram
बिहार के पैक्स अध्यक्ष समेत तीन की यूपी में दर्दनाक मौत, कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?
रोहित शर्मा ने बताई WTC फाइनल हारने की सबसे बड़ी वजह, कहा- पूरी तैयारी का मौका नहीं मिला
बिहार हेयर ट्रांसप्लांट की कीमतें आपको बहुत हैरान कर सकती हैं
लीजा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, ”आलसी, अनफिट रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक को भारत का वनडे कप्तान बनाने का समय आ गया है। भारत सिर्फ इसी तरीके से आईसीसी ट्रॉफी जीत सकता है।” रोहित ही नहीं भारतीय प्रशंसकों ने बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष चारों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग की। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कार का बयान भी सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगा।
गावस्कर, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के खराब शॉट खेलकर आउट होने के तरीके से काफी खफा दिखे। उन्होंने मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को बाउंसर गेंद नहीं डालने की भी आलोचना की। गावस्कर ने कहा, ”हम अब वेस्टइंडीज से खेलने जाएंगे। हम वहां 2-0 से जीते या 3-0 से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे एक कमजोर टीम है।” भारतीय टीम 2014 में टी20 विश्व कप , 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 तथा 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची लेकिन उसके हाथ सफलता नहीं लगी।
टीम इंडिया ने गंवाया चौथा फाइनल
भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में यह चौथा फाइनल मुकाबला गंवाया है। खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 से पीटा। साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के चैंपियन बनने के ख्वाब को कुचला था। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्कृरण में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब न्यूजीलैंड भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी।
join telegram
खिताबी मुकाबले में कहां होती है गलती?
दरअसल, भारतीय टीम के साथ सबसे बड़ी दिक्कत प्रदर्शन की रही है। 2014 से लेकर 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी खिताबी मैच का दबाव नहीं झेल पाते हैं। बाइलेटरल सीरीज और आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहे बल्लेबाज फाइनल जैसे अहम मैच में अपनी फॉर्म भूल जाते हैं। वहीं, गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आते हैं, जो अब हर बार की कहानी हो गई है। बतौर टीम फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में एकजुट होकर टीम प्रदर्शन नहीं कर पाती है, जो हार की सबसे बड़ी वजह बनती है।
WTC Final में पड़ी IPL की थकान भारी?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर थकान साफतौर पर हावी नजर आई। गेंदबाज लंबे स्पेल फेंकते हुए अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए नजर आए, तो मैदान पर फील्डर्स में भी वो जोश नहीं दिखाई दिया। गौरतलब है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेकर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पहुंचे थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दो महीने से ज्यादा चलने वाले आईपीएल में खेलने की थकान भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।