JEE advanced: जानें कितनी रैंक वालों को IIT बॉम्बे में मिलेगा कंप्यूटर साइंस , किस IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं अभ्यार्थी
JEE advanced result 2023: जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अब हर छात्र बेहतर आईआईटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है। ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास
join Telegram channel
JEE advanced result 2023: जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अब हर छात्र बेहतर आईआईटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है। ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कंप्यूटर साइंस मिलने की संभावना है। छात्रों की पहली पसंद आईआईटी मुंबई सीएस ब्रांच है, जो कि टॉप-60 पर क्लॉज हो जाती है। दूसरी दिल्ली सीएस तो तीसरी कानपुर और मद्रास की कंप्यूटर साइंस ब्रांच है।
मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि 100 से 500 रैंक के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस मिल सकती है। दूसरी तरफ 500 से 1000 के मध्य बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुंबई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है। 1000 से 4000 के मध्य रैंक पर गांधी नगर, इंदौर, रूपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस एवं मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन की संभावना है। रैंक पीछे है तो, आईआईपीइ विशाखापट्टनम, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईएसईआर, आईआईएसटी में आवेदन करें। 16598 सीटों के लिए काउंसिलिंग 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर नामांकन होगा। सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 व औसतन 35 तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के के लिए विषयवार 9 व औसतन 31.5 है। एससी व एसटी वर्ग के लिए विषयवार 5 एवं औसतन 17.5 है।
लेकिन गत वर्षों में भी पूर्व में जारी कटआफ को कम किया गया था। इस वर्ष आईआईटी में लड़कियों के लिए कोटा 20 और ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 रखा गया है, जिसे देखते हुए इस वर्ष भी आईआईटी में सीटें बढ़ सकती हैं और गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसिलिंग कॉल आ सकते हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई।
फादर्स डे पर मैं पिता जी को बेहतर उपहार दे पाया हूं। दीघा े फ्लावर स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हुई। फिटजी पटना से भी पढ़ाई की। पिता विपिन कुमार राय बिहार सरकार में नौकरी करते हैं। माता प्रतिभा राज गृहिणी हैं। मैं लीक से अलग हटकर मैथ-कंप्यूटिंग विषय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता हूं। आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिलने की पूरी उम्मीद है।
शीर्ष सौ में नौ हमारे विद्यार्थी मोशन
मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कोटा ने दावा किया है कि शीर्ष सौ मेधावियों में नौ उनके संस्थान के हैं। कुल 2747 छात्र-छात्राओं ने संस्थान से परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे चयन अनुपात 53.01 फीसदी हो गया है। संस्थान के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की है।
शीर्ष 10 में हमारे चार छात्र एलन
एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली सेंटर हेड अमित मोहन अग्रवाल ने दावा किया कि जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-10 में एलन के चार विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें मलय केडिया भी शामिल हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया आठ रैंक प्राप्त की है।
JEE Advanced Result: लखनऊ के जसकरण जेईई मेन्स में लाए थे 611 वीं रैंक, अब जेईई एडवांस्ड में ले आए 539 रैंक
देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) के परिणाम रविवार को घोषित किए गए। इसमें राजधानी से जसकरन सिंह एआईआर को 539 रैंक
देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) के परिणाम रविवार को घोषित किए गए। इसमें राजधानी से जसकरन सिंह एआईआर को 539 रैंक मिली। वहीं कुनाल सिंह को 1241 एआईआरऔर क्षितिज शुक्ला 1279 एआईआर के साथ चौथे स्थान पर रहे। इन्होंने पाई सफलता जेईई एडवांस का परिणाम आते ही कोचिंग संस्थान और छात्रों ने परिणाम देखना शुरू कर दिया। जिसके बाद क्वालीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं में मनपसंद आईआईटी मिलने की उम्मीद खुशी दिखी। शहर के शाश्वत त्रिपाठी को 1657 एआईआर, आर्यशि त्रिपाठी को 1718 एआईआर, ईशान श्रीवास्तव 1730 एआईआर, अमय विक्रम सिंह को 1929 एआईआर मिली। वहीं कौस्तुभ श्रीवास्तव ने 1967 एआईआर, विनायक त्रिपाठी 2242 एआईआर, समीर राज 2815 एआईआर और ईशान कुमार ने 2841 एआईआर प्राप्त किया। इसके अलावा क्षितिज श्रीवास्तव ने 3481 एआईआर, प्रियंका अरोड़ा ने 3542 एआईआर, प्रज्जवल यादव ने 4000 एआईआर, सार्थक श्रीवास्तव ने 4635 एआईआर और अभिनंदन चंद्रा 4818 एआईआर अर्जित की है।
आज से जोसा काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे छात्र
जेईई एडवांस परिणाम के बाद 19 जून के चयनित उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से शुरु होने वाली काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग प्रक्रिया josaa.nic.in पर पूरी करनी होगी। पहले चरण की काउंसलिंग 30 तक चलेगी। जिसके बाद 2023 सीट आवंटन परिणाम जारी होगा।
फादर्स डे पर दिया उपहार जसकरन
जेईई एडवांस के नतीजों में एआईआर-539 हासिल करने वाले लखनऊ के जसकरण सिंह के साथ ही पिता बिबेक सिंह भी बहुत खुश है। उनके पिता ने कहा कि फादर्स डे मिलने वाला सबसे बेहतरीन उपहार है। उन्होंने कहा कि हम आज रात फादर्स डे और मेरे बेटे की सफलता दोनों का जश्न मनाएंगे। बिबेक सिंह भी आईआईटी कानुपर के पूर्व छात्र हैं। जसकरन ने बताया कि चार-पांच घंटे का अध्ययन, सूचना के एक संसाधन पर निर्भर रहना, गणित के प्रति प्रेम, स्वाध्याय ने मुझे इस विषय में अच्छा स्कोर करने में मदद की। जसकरण को इसी साल जेईई मेन्स में 611 वीं एआईआर मिली थी। पढ़ाई के अलावा शतरंज पसंद है।