JEE advanced: जानें कितनी रैंक वालों को IIT बॉम्बे में मिलेगा कंप्यूटर साइंस , किस IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं अभ्यार्थी

JEE advanced: जानें कितनी रैंक वालों को IIT बॉम्बे में मिलेगा कंप्यूटर साइंस , किस IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं अभ्यार्थी

JEE advanced result 2023: जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अब हर छात्र बेहतर आईआईटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है। ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास

JEE Advanced 2023 admit card today on jeeadv.ac.in (HT Archive)

join Telegram channel 

JEE advanced result 2023: जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अब हर छात्र बेहतर आईआईटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है। ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कंप्यूटर साइंस मिलने की संभावना है। छात्रों की पहली पसंद आईआईटी मुंबई सीएस ब्रांच है, जो कि टॉप-60 पर क्लॉज हो जाती है। दूसरी दिल्ली सीएस तो तीसरी कानपुर और मद्रास की कंप्यूटर साइंस ब्रांच है।

मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि 100 से 500 रैंक के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस मिल सकती है। दूसरी तरफ 500 से 1000 के मध्य बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुंबई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है। 1000 से 4000 के मध्य रैंक पर गांधी नगर, इंदौर, रूपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस एवं मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन की संभावना है। रैंक पीछे है तो, आईआईपीइ विशाखापट्टनम, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईएसईआर, आईआईएसटी में आवेदन करें। 16598 सीटों के लिए काउंसिलिंग 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर नामांकन होगा। सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 व औसतन 35 तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के के लिए विषयवार 9 व औसतन 31.5 है। एससी व एसटी वर्ग के लिए विषयवार 5 एवं औसतन 17.5 है।

लेकिन गत वर्षों में भी पूर्व में जारी कटआफ को कम किया गया था। इस वर्ष आईआईटी में लड़कियों के लिए कोटा 20 और ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 रखा गया है, जिसे देखते हुए इस वर्ष भी आईआईटी में सीटें बढ़ सकती हैं और गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसिलिंग कॉल आ सकते हैं। इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई।

फादर्स डे पर मैं पिता जी को बेहतर उपहार दे पाया हूं। दीघा े फ्लावर स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हुई। फिटजी पटना से भी पढ़ाई की। पिता विपिन कुमार राय बिहार सरकार में नौकरी करते हैं। माता प्रतिभा राज गृहिणी हैं। मैं लीक से अलग हटकर मैथ-कंप्यूटिंग विषय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता हूं। आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिलने की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *