रांची में सीएम हेमंत और केजरीवाल की मुलाकात कल

रांची में सीएम हेमंत और केजरीवाल की मुलाकात कल, केंद्र से टकराव के बीच सियासी मायने

Daily news : – 01-06-2023

झारखंड और दिल्ली में जारी ईडी की कार्रवाई के बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री की अहम मुलाकात होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 जून को रांची में होंगे।रांची में सीएम हेमंत और केजरीवाल की मुलाकात कल, केंद्र से टकराव के बीच सियासी मायने

SARKARI NAUKRI

झारखंड और दिल्ली में जारी ईडी की कार्रवाई के बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री की अहम मुलाकात होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 जून को रांची में होंगे। रांची में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच होने जा रही मुलाकात पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि ऐसे वक्त में जबकि लोकसभा चुनाव में करीब 1 साल का वक्त बचा है, यह मुलाकात काफी खास होने जा रही है। दरअसल, यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब दोनों ही राज्यों में सरकार कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है और केंद्र से लगातार टकराव चल रहा है।

दोनों ही राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई
गौरतलब है कि झारखंड में अवैध खनन, मनी लाउंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति केस में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। मंगलवार और बुधवार को ईडी ने झारखंड कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य के 12 ठिकानों पर छापा मारा। जमीन घोटाला केस में झारखंड के पूर्व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन जेल में हैं। अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में मुख्यमंत्री से पूछताछ हो चुकी है वहीं दिल्ली में शराब घोटाला केस में सरकार के 2 मंत्री, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल से भी इस सिलसिले में पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच टकराव जारी है। इन तमाम विवादों के बीच दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के कई सियासी मायने हैं और संभावना जताई जा रही है कि उपरोक्त मुद्दों पर दोनों नेताओं में चर्चा होगी।

7 फरवरी को भी मिले थे दोनों राज्यों के सीएम
इसी साल 7 फरवरी को सीएम हेमंत और केजरीवाल के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। तब दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर कहा था कि देश के विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई है। जानने योग्य बात यह भी है कि झारखंड में आम आदमी पार्टी का जनाधार नहीं है। ऐसे में यह भी चर्चा का विषय है कि क्या मिशन-2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता को लेकर भी दोनों नेताओं में बात होगी। क्या झामुमो और आप के बीच किसी प्रकार के गठबंधन की संभावना है। झारखंड में झामुमो-आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है।

मिशन-2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश
बता दें कि मिशन-2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिशें तेज है। पिछले महीने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। उससे पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सीएम हेमंत से मुलाकात की थी। हाल ही में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहित कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। वह दिल्ली में केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले।

 

Daily Current Affairs 2023 in Hindi 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *