डेली करेंट अफेयर्स 2020

The Hindi GK .कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    हाल ही में जिस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है- चीन

•    भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- चार

•    आर्मेनिया, अज़रबैजान और जिस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – रूस

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर यह कर दिया है- बंदरगाहपोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय

•    हाल ही में जिस राज्य के दक्षिणी भाग यांगयांग में केसर के पौधों में पुष्पों का विकास प्रारंभ हो गया है- सिक्किम

•    वह राज्य सरकार जिसने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- दिल्ली

•    हाल ही में जिस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बहरीन

•    भारतीय मूल के जिस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है- काश पटेल

•    विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है- 12 नवंबर

•    भारत के जिस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रस्किन बॉन्ड

•    वह देश जिसके अग्रणी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से IIT गुवाहाटी के साथ एक जल केंद्र शुरू किया- ऑस्ट्रेलिया

•    जिस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया है- एफएओ

•    ‘मुंबई इंडियंस’ ने जितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है-5

•    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को जितने करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की-900 करोड़ रुपये

•    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने जितने राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है- छह

•    वर्ष 2021 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान संशोधित करके जितना कर दिया है-8.6 प्रतिशत

•    जिस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है- झारखंड

•    केंद्र ने ‘कोविड सुरक्षा मिशन’ के लिए जितनी राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है-900 करोड़ रु

•    केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए जितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है-50 प्रतिशत

•    वह देश जिसने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है- चीन

•    वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंक खातों को जिस तारीख तक आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है- 31 मार्च 2021

•    पंजाब और जिस राज्य सरकार ने राज्य में मामलों की जाँच के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ वापस ले ली है- झारखंड

•    हाल ही में जिस देश के खोजकर्त्ताओं ने ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ में 500 मीटर लंबी प्रवाल भित्ति (Coral Reef) की खोज की है- ऑस्ट्रेलिया

•    जिस देश के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हो गया- बहरीन

•    जिसे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है- ज्ञानेंद्रो निंगोबम

•    हाल ही में जिस देश के क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है- पाकिस्तान

•    हाल ही में जिस टीम ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020 का खिताब (पांचवी बार) जीत लिया है- मुंबई इंडियंस

•    हारून इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जो देश के सबसे बड़े दानवीर हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में 7904 करोड़ रूपए दान दिए हैं- अजीम प्रेमजी

•    राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 नवंबर

•    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरे से पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी जिसे सौंपने की घोषणा की है- बाबर आजम

•    हाल ही में जिस राज्य में भारत के सबसे लंबे ‘सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया- उत्तराखंड

•    राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) जिस दिन मनाया जाता है- नवंबर

•    हाल ही में जिस देश ने एच1एन2 वायरस (H1N2 Virus) से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है- कनाडा

•    जिस राज्य ने मछुआरों की बेहतर आजीविका के लिए ‘परिर्वतनम’ योजना शुरू की है- केरल

•    हाल ही में जिस टीम ने महिला टी-20 चैलेंज 2020 का खिताब पहली बार जीत लिया है- .ट्रेलब्लेजर्स

•    दिल्ली एवं दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष जिसे चुना गया है- शशि खन्ना

•    हाल ही में भारत ने राज्य प्रायोजित आतंकवाद की सूची से जिस देश को हटाने का स्वागत किया है- सूडान

•    विश्व विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 10 नवंबर

•    जिस लोकसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने घर पर किसी सदस्य को कोविड -19 वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है – गौतम गंभीर

•    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 5 नवंबर, 2020 को यह घोषणा की है कि, सार्वजनिक निवेश कोष (PIF) रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में इतनी राशि का निवेश करेगा – 9,555 करोड़ रुपये

•    बांग्लादेश ने 3 करोड़ COVID 19 वैक्सीन खुराक के लिए जिस भारतीय  संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)

•    जिन्हें वर्ष 2020-2023 के लिए IPU – इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया है – पुर्तगाल के सांसद ड्यूआर्टे पचेको

•    जिस भारतीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं – गौतम गंभीर

•    फेसबुक ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मंच से जिस फेडरेशन का आधिकारिक पेज डिलीट कर दिया है – इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF)

•    अर्थ ऑब्जरवेशन सॅटॅलाइट EOS-01 मिशन की शुरूआत के लिए उलटी गिनती 06 नवंबर, 2020 को  भारत के जिस स्पेस सेंटर से शुरू हुई – श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर

•    EOS-01 उपग्रह को जिस तारीख़ को नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों के साथ लॉन्च वाहन PSLV-C49 में लॉन्च किया गया – नवंबर 2020

•    अभी हाल ही में जो पहली महिला, अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई महिला उम्मीदवार हैं – कमला हैरिस 

•    अभी हाल ही में केरल के बाद जिस भारतीय राज्य ने CBI को राज्य सरकारों द्वारा दी गई सामान्य सहमति वापस ली है – झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *