डेली करेंट अफेयर्स 2020

7 DECEMBER 2020

•    हाल ही में जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड

•    हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन

•    हाल ही में जिस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक

•    जिस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जिस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट

•    वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय

•    साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला

•    भारत के जिस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल

•    अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर

•    दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन

करेंट अफेयर्स – 7  दिसम्बर, 2020 [मुख्य समाचार]

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 7  दिसम्बर, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:

भारत

हरियाणा के मंत्री अनिल विज COVID-19 खुराक प्राप्त करने के बाद सकारात्मक पाए गये

5 दिसंबर, 2020 को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भारत बायोटेक के COVID-19 वैक्सीन परीक्षणों में भाग लिया, इसके बाद वे कोविड-19 सकारात्मक पाए गये हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि दोनों खुराक प्राप्त होने के बाद COVAXIN प्रभावकारी होगा।

राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी का नाम बदला गया

भारत सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एमएस गोलवलकर के नाम पर केरल में राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के दूसरे परिसर का नाम बदल दिया है।

IUCN: पश्चिमी घाट का संरक्षण परिदृश्य ख़राब

IUCN वर्ल्ड हेरिटेज आउटलुक 3 हाल ही में प्रकाशित हुआ था। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पश्चिमी घाट एक प्राकृतिक विश्व धरोहर है जो जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या दबाव के कारण संरक्षण के मुद्दों का सामना कर रही है। IUCN प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ है।

रवि पटवर्धन का निधन

दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का 6 दिसंबर, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

आर्थिक करेंट अफेयर्स

आयुष उत्पादों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद का गठन किया जायेगा

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय आयुष निर्यात बढ़ाने के लिए निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ब्रेक्सिट व्यापार वार्ता आयोजित करने के लिए सहमत हुए

6 दिसंबर, 2020 को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनके बीच महत्वपूर्ण मतभेदों को दूर करने के लिए व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।

खेल-कूद करेंट अफेयर्स

दूसरा टी-20 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

सिडनी में दूसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच  में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।

सर्जियो पेरेज़ ने फॉर्मूला वन सखिर ग्रैंड पिक्स जीता

मेक्सिको के सर्जियो पेरेज ने बहरीन में फार्मूला वन सखिर ग्रैंड पिक्स जीता। फ्रांस के एस्टेबान दूसरे और कनाडा के लांस स्ट्रोल तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुषों की हाफ मैराथन केन्या के किबिवोत कांडी ने जीती

6 दिसंबर, 2020 को केन्या के किबिवोत कांडी ने स्पेन में पुरुषों की हाफ मैराथन जीती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *