Current Affairs UPSC Civil Service

                                                       

weekly Current Affairs 5 -10 Oct 2020 UPSC Civil Service

केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है- एम. राजेश्वर राव

•    केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और जिसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है- शशांक भिडे

•    केंद्र सरकार ने जे. वेंकटरमू को जितने साल के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है- तीन साल

•    हाल ही में जिस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है- रूस

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है- जापान

•    भारतीय वायु सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-08 अक्टूबर

•    हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया- बबीता फोगाट

•    केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से जितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है-50 फीसदी

•    यूजीसी ने हाल ही में देश के जितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है-24

•    हाल ही में अमेरिका के जिस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- जॉनी नैश

•    हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है- असम

•    भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल जितने महीने के लिये बढ़ा दिया है- छह महीने

•    विश्व दृष्टि दिवस जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के दूसरे गुरुवार

•    हाल ही में अफगानिस्तान और जिस देश ने पंज तथा आमू दरिया नदी बेसिन के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के लिये एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- ताजिकिस्तान

•    यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक जितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया-60 प्रतिशत

•    फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में जो लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी

•    हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है- रामविलास पासवान

•    विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है-9.6 प्रतिशत

•    युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला जो बन गयीं हैं- मिंटी अग्रवाल

•    विश्व डाक दिवस (World Post Day) जिस दिन मनाया जाता है-09 अक्टूबर

•    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation cess) से प्राप्त जितने करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा-20,000 करोड़ रुपये

•    हाल ही में जिस देश ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत

•    भारत वर्तमान में जिस देश के साथ हल्के वजन के टैंकों का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता कर रहा है- रूस

•    विश्व कपास दिवस जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•    केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जितने दिन के अभियान का शुभारंभ किया है-100 दिन

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में एसबीआई का चैयरमैन जिसे नियुक्त किया है- दिनेश कुमार खारा

•    2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से जिन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है- रोजर पेनरोसराइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज

•    अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (अदिया), रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी-5,512.50 करोड़ रुपये

•    जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की- गुजरात

•    भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में जितने बार फिटनेस टेस्ट- कराने को कहा है- दो बार

•    हाल ही में जिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक शिखर सम्मेलन “RAISE 2020” का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

•    इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में जिस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है- रतन टाटा

•    भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर जिस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं- नेपाल

•    रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब जितने घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है- दो घंटे

•    विश्व आवास दिवस जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के पहले सोमवार

•    जिन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- हार्वी जे ऑल्टरमाइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस

•    भारत और जिस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है- दक्षिण अफ्रीका

•    हाल ही में जिस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है- ऑस्ट्रेलिया

•    फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- रवि संथानम

•    हाल ही में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में जो पदक जीता है-स्वर्ण पदक

•    अमेरिका ने जिस देश के व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है- सीरिया

•    इसरो साल 2025 में जिस ग्रह पर अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है- शुक्र ग्रह

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुशल COVID-19 प्रबंधन के लिए जिस भारतीय राज्य सरकार की प्रशंसा की है- ओडिशा

•    भारत ने औषधियों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल की जिस देश से कथित डंपिंग की जांच शुरू की है– चीन

•    विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) जिस दिन मनाया जाता है-05 अक्टूबर

•    आईपीएल में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर जो सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं- महेंद्र सिंह धोनी

•    स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में जिस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- गुजरात

•    हाल ही में आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज जो बन गए- रोहित शर्मा

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में जिस सुरंग का उद्घाटन किए- अटल सुरंग

•    नासा ने भारतीय मूल की जिस दिवंगत अंतरिक्ष यात्री के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया- कल्पना चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *