Current Affairs 9 Sept 2020

•    हाल ही में जिस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है- रूस

•    खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूल परिसरों के जितने मीटर के दायरे और स्कूलों की कैंटीन के अंदर जंक फूड की बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगा दी है-50 मीटर

•    भारत जिन देशों के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है- इजराइल एवं अमेरिका

•    केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जितने राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया-9

•    आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वित्त के लिए योग्य स्टार्ट-अप द्वारा प्राप्त अधिकतम राशि यह होगी-50 करोड़ रुपये

•    उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस एयरपोर्ट का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है- अयोध्या एयरपोर्ट

•    वह टीम जो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है- ऑस्ट्रेलिया

•    नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश

•    अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

•    हाल ही में जिस तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है- जयप्रकाश रेड्डी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *