राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री जन धन योजना: छह सालों में 40 करोड़ के पार हुई खातों की संख्या
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है. यह योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया था.
प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत अब तक 40 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी. यह वित्तीय समावेशन से जुड़ी केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है. केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 40.05 करोड़ लोगों के जनधन बैंक खाते खोले जा चुके है.
हालिया आंकड़ों के अनुसार, इन बैंक खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है. जनधन खातों में यह सफलता योजना की छठी वर्षगांठ से कुछ दिन पहले ही हासिल हुई है. इस योजना का मकसद देश के तमाम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है.
डीएफएस ने एक ट्वीट किया
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवाओं के विभाग (डीएफएस) ने एक ट्वीट में कहा है कि दुनिया के सबसे बड़ी वित्तीय समावेशी कार्यक्रम, पीएमजेडीवाई के तहत एक और अहम पड़ाव हासिल कर लिया गया है. इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों की संख्या 40 करोड़ के पार निकल गई है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है. यह योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया था. योजना का उदेश्य देश के तमाम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है.
पीएमजेडीवाई के तहत खोले जाने वाले जनधन खाते बुनियादी बचत बैंक खाते हैं. इनके साथ रुपे कार्ड और खाताधारक को ओवरड्राफ्ट देने की अतिरिक्त सुविधा दी जाती है. इस खाते में खाताधारक को खाते में हर समय न्यूनतम राशि बनाये रखने की आवश्यकता नहीं होती है.
दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाया गया
सरकार ने योजना की सफलता के लिये 28 अगस्त 2018 के बाद खोले जाने वाले ऐसे जनधन खातों के साथ दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया जो कि पहले एक लाख रुपये रखी गई थी. इसके साथ ही खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा की सीमा को भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.
जनधान खाताधारकों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें
जनधान खाताधारकों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें हैं और सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 संकट में गरीबों को मदद देने के वास्ते तीन समान मासिक किस्तों में 1,500 रुपये उनके खाते में डाले हैं. केंद्र सरकार ने 26 मार्च 2020 को जनधन खाताधारकों के खाते में अप्रैल से तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की सहायता राशि पहुंचाने की घोषणा की.
जनधन खाते से फायदे
जनधन बैंक खातों के जरिये लोगों को मिलने वाले सरकारी लाभों को भी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना को आगे बढ़ाने का बेहतर जरिया साबित हुआ है.
पीएमजेडीवाई योजना का उद्देश्य सभी की बैंकिंग तंत्र तक पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही समाज के कमजोर और निम्न आयवर्ग के हर वयस्क व्यक्ति का एक बुनियादी बचत बैंक खाता, जरूरत के मुताबिक कर्ज लेने की सुविधा तथा बीमा और पेंशन की सुविधा मुहैया कराना है.
सीरम इंस्टीट्यूट को ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके के चरण -2 और 3 परीक्षणों के लिए मंजूरी मिली
भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्रा ज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों का संचालन करने के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे को मंजूरी दे दी है।
Ram Mandir Bhoomi Pujan Highlights: अयोध्या में लगभग सभी तैयारियां पूरी
राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच चुके हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में अब चंद घंटों का ही समय बचा है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उस घड़ी का इंतजार कर रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान 03 अगस्त 2020 को सुबह नौ बजे से शुरू हो गया है.
राम मंदिर का निर्माण जिस दिन से शुरू होगा, उस दिन से करीब तीन या साढ़े तीन साल का समय लगेगा. इसके अतिरिक्त मंदिर निर्माण के लिए समाज से धन संग्रह किया जाएगा. राम मंदिर मॉडल 128 फीट ऊंचा है, जिसे बढ़ाकर 161 फीट ऊंचा करने का फैसला लिया गया है. इसके अतिरिक्त गर्भगृह के आसपास अब 5 गुंबद बनाए जाएंगे, जबकि पहले तीन गुंबद बनने थे.
राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के साथ कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रहेंगे.
राम मंदिर भूमि पूजन से संबंधित मुख्य हाइलाइट्स
• माता सीता की कुलदेवी हर छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया.
• इस पूजन के साथ ही रामजन्मभूमि परिसर में भी विभिन्न धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हो गई है. राम नगरी में स्थित छोटी देवकाली मंदिर सप्त सागर के पूर्वी भाग में स्थित है.
• जनकपुर में विवाह के बाद भगवान श्री राम के साथ अयोध्या आई माता सीता ने अपने कुलदेवी की पूजित प्रतिमा भी साथ लेकर आई थीं.
• कोरोना वायरस के संकट काल में काफी सावधानियों के साथ इस भूमि पूजन को किया जा रहा है, लेकिन तैयारियां पूरी हैं.
• ट्रस्ट के मुताबिक, राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण शुभारंभ कार्यक्रम में कुल 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ-साथ अयोध्या के कुछ गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है.
• ट्रस्ट के अनुसार, देश के लगभग 2000 पावन तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और लगभग 100 पवित्र नदियों का पावन जल श्रीरामभक्तों द्वारा भूमि पूजन के निमित्त भेजा गया है.
• सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता मिला है. वे पहले व्यक्ति हैं जिन्हें कार्ड दिया गया था.
• अयोध्या में दीवाली जैसा माहौल है, लोगों से घरों में दीया जलाने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त प्रशासन की ओर से पूरी अयोध्या को रंग दिया गया है, रामायण के चित्र बनाए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी
पूरे अयोध्या के अतिरिक्त मंदिर स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसजी कमांडो समेत 4000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. कम से कम 75 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के चलते अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को तीन चक्र में बांटा गया है. पहले चक्र की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के हवाले है जबकि दूसरे चक्र में अर्धसैनिक बल तैनात हैं. तीसरे और शहर के भीतर की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के हवाल
3 अगस्त को संस्कृत दिवस मनाया गया
संस्कृत दिवस 3 अगस्त, 2020 को मनाया गया। यह दिवस हर साल हिंदू कैलेंडर माह श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। 2019 में, यह 15 अगस्त को मनाया गया।
तमिलनाडु ने नई शिक्षा नीति 2020 में प्रस्तावित 3-भाषा सूत्र को खारिज कर दिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु तीन-भाषा के फार्मूले की अनुमति नहीं देगा और तमिल व अंग्रेजी की दो-भाषा नीति जारी रहेगी। केंद्र द्वारा जारी नई शिक्षा नीति 2020 में तीन-भाषा नीति प्रस्तावित की गई है।
3 लाख सीसीटीवी कैमरों वाला हैदराबाद भारत का सबसे ज्यादा निगरानी वाला शहर है
ब्रिटेन की एक कंपनी कम्पेरिटेक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद को वैश्विक स्तर पर “शीर्ष 20 सबसे अधिक सर्वेक्षण वाले शहरों” में 16वें स्थान पर रखा गया है । हैदराबाद में 3 लाख सीसीटीवी कैमरे हैं जबकि चीन में ताइयुआन 4,65,255 सीसीटीवी कैमरों के साथ पहले स्थान पर है।
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, H-1B वीजा का बदला नियम
एच-1बी वीजा एक गैर आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी विशेषज्ञों को नौकरी पर रखने की अनुमति देता है. यह किसी कर्मचारी को अमेरिका में छह साल काम करने के लिए जारी किया जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एच-1बी (H-1B) वीजा धारकों को बड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 03 अगस्त 2020 को एच-1बी वीजा को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें अमेरिकी नागरिकों की विदेशी प्रोफेशनल्स को रखने पर रोक लगा दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके तहत अब अमेरिका की सरकारी एजेंसियां एच-1बी वीजा धारकों को नौकरी पर नहीं रख सकेंगी. इस आदेश का सबसे अधिक असर एच-1बी वीजा धारकों को होगा.
यह कदम क्यों उठाया गया?
अमेरिका के श्रम मंत्री के अनुसार, एच-1बी वीजा के नाम पर धोखाधड़ी रोकने और अमेरिकियों के हितों की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया गया है. चुनावी साल में ट्रंप के इस कदम को अमेरिकी श्रमिकों के लिए मददगार माना जा रहा है.
इस फैसला का असर
इस आदेश का सबसे अधिक असर एच-1बी वीजा धारकों को होगा. इस आदेश के बाद अब वो सभी कंपनियां जो एच-1बी वीजा के आधार पर ही दूसरे देश के लोगों को नौकरी देती हैं, वह अब ऐसा नहीं कर पाएंगी.
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. ट्रंप प्रशासन ने इसके मद्देनजर अमेरिकी कामगारों के हितों को बचाने के नाम पर 23 जून 2020 को इस साल के अंत तक के लिए एच-1बी और विदेशी कामगारों को अमेरिका में काम करने के लिए जरूरी अन्य वीजा को निलंबित करने घोषणा किया था. यह आदेश उसके एक महीने बाद जारी किया है.
24 जून से प्रभावी
यह फैसला 24 जून 2020 से ही प्रभावी माना जाएगा. आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ओवल ऑफिस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि सस्ते विदेशी कामगारों के लिए कठिन परिश्रम करने वाले अमेरिकी नागरिकों को नौकरी से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अब एच-1बी वीजा की वजह से किसी अमेरिकी कामगारों की नौकरी नहीं जाएगी.
एच-1बी वीजा क्या है?
एच-1बी वीजा एक गैर आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी विशेषज्ञों को नौकरी पर रखने की अनुमति देता है. यह किसी कर्मचारी को अमेरिका में छह साल काम करने के लिए जारी किया जाता है. अमेरिका में काम करने वाले ज्यादातर भारतीय आइटी पेशेवर इसी वीजा पर वहां जाते हैं. अमेरिकी टेक कंपनियां हर साल इसी वीजा पर भारत और चीन समेत दूसरे देशों से हजारों कर्मचारियों को नौकरी पर रखती हैं. इस वीजा की एक खासियत भी है कि यह अन्य देशों के लोगों के लिए अमेरिका में बसने का रास्ता भी आसान कर देता है.
स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स
क्रिकेट: आईपीएल 2020 को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा
आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। यह निर्णय 2 अगस्त, 2020 को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक आभासी बैठक में लिया गया। यह मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे।
मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने सिल्वरस्टोन में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स जीता
मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने 2 अगस्त, 2020 को सिल्वरस्टोन में ब्रिटिश ग्रां प्री जीता। रेड बुल के मैक्स वर्स्टाप्पन दूसरे स्थान पर रहे जबकि फेरारी के चार्ल्स लेक्लेर तीसरे स्थान पर रहे।
फुटबॉल: इतालवी क्लब लाजियो के सिरो इमोबेल ने यूरोपीय गोल्डन शू जीता
लाज़ियो के सिरो इमोबेल ने इतालवी फ़र्स्ट डिवीजन फ़ुटबॉल ‘सीरी ए’ में सीज़न का अपना 36वां गोल किया। यह पुरस्कार प्रत्येक यूरोपीय लीग में शीर्ष स्कोरर को दिया जाता है, जिसमें लीग की गुणवत्ता के आधार पर गोल किए जाते हैं।
👇
PDF File of Current Affairs 05/08/2020 With Full Explanation