Current Affairs 30 Aug 2020

DGCA ने फिर बढ़ाया प्रतिबंध, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक जारी रहेगी पाबंदी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 23 मार्च से प्रतिबंध लगा है. केवल विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के वंदे भारत मिशन के तहत विमान दूसरे देशों में जा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है. सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत में 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं.

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 31 अगस्त 2020 को कहा कि सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक निलंबित रहेंगी. डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा कि सक्षम प्राधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर मामलों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 23 मार्च से प्रतिबंध

मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 23 मार्च से प्रतिबंध लगा है. केवल विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के वंदे भारत मिशन के तहत विमान दूसरे देशों में जा रहे हैं. साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत उड़ानों पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं है. इसी प्रकार ऑल कार्गो उड़ान भी इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) में बदलाव किया था और एयरलाइन कंपनियों को भोजन परोसने की अनुमति दी थी. यात्रियों को अब एयरलाइंस की नीति के मुताबिक, पहले से पैक हुए भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थ परोसा जा सकता है.

नो-फ्लाई लिस्ट: एक नजर में

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस से उन यात्रियों को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने के लिए कहा है जो उड़ान के दौरान मास्क नहीं पहनते हैं और कोविड-19 एसओपी का उल्लंघन करते हैं. मालूम हो कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इन-फ्लाइट मनोरंजन की भी अनुमति दे दी गई.

वंदे भारत मिशन

विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा 07 मई को ‘वंदे भारत’ मिशन शुरू करने के बाद से अब तक लगभग 12 लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण चल रहा है और इसके तहत 26 अगस्त तक 12 लाख से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. वंदे भारत मिशन का छठा चरण एक सितंबर से शुरू होगा.

तेजी से बढ़ रहा कोरोना

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 36 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 31 अगस्त 2020 को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 78 हजार 512 नए मामले सामने आए और इस दौरान 971 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,21,246 हो गई है. वहीं, अब तक 64,469 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. देश में अभी 7,81,975 एक्टिव मामले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *