Current Affairs 28 Aug 2020

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी प्रशिक्षण हेतु ‘डीजीएनसीसी ऐप’ को जारी किया

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी प्रशिक्षण के लिए ‘डीजीएनसीसी ऐप’ को जारी किया है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बयान में कहा गया है कि ‘डीजीएनसीसी’ नामक मोबाइल ऐप का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण वीडियो और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न सहित सभी प्रशिक्षण सामग्री प्रदान करना है.

यह ऐप एनसीसी कैडेटों के देशव्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने में सहायता करेगा. यह डिजिटल लर्निंग में एनसीसी कैडेट्स के लिए उपयोगी होगा और कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न कठिनाइयों का सामना करने में भी मदद करेगा.

टिक टॉक कंपनी के सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

भारत में बैन के बाद अमेरिका में भी संकट का सामना कर रहे टिक टॉक के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अमेरिका ने टिकटॉक को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. डिजनी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी मेयर मई में टिक टॉक के सीईओ बने थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, जिससे बचने के लिए इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा.

नए एयर डिफेंस कमांड की रूपरेखा पर तेजी से काम

एलएसी और एलओसी पर जारी तनाव के बीच सरकार तीनों सेनाओं को लगातार तेजी से मजबूत करने में लगी हुई है. सैन्य मामलों के विभाग ने सशस्त्र बलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी के तहत अक्तूबर के दूसरे सप्ताह के दौरान प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के तहत नई एयर डिफेंस कमांड की स्थापना हो सकती है.

इस एयर डिफेंस कमांड का गठन भारतीय वायुसेना की मध्य कमान मुख्यालय के साथ किया जाना प्रस्तावित है. इसके तहत आगरा, ग्वालियर और बरेली एयरबेस आते हैं. कमांड का उद्देश्य तीन सेवाओं के संसाधनों को एक कमांड के तहत संयोजित करना है. इसे सक्रिय कर देश की वायुक्षेत्र को सुरक्षित करना है.

बांग्लादेश ने चीनी कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 के टीके के मानवीय परीक्षण की अनुमति दी

बांग्लादेश ने चीन की एक कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 के संभावित टीके के मनुष्य पर अंतिम स्तर के परीक्षण को हाल ही में मंजूरी दे दी. चीन की सिनोवाक बायोटेक लिमिटेड द्वारा विकसित टीके को देश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली टीकों में शुमार बताया.

मंत्री ने कहा कि सरकार ने टीके के अंतिम चरण के परीक्षण की मंजूरी देने का फैसला किया है. इससे पहले संबंधित सरकारी संस्थानों ने टीके के प्रभाव और सुरक्षा समेत अनेक जरूर पहलुओं का अध्ययन किया.

पंजाब सरकार का बड़ा फैसलाप्रदेश में लॉकडाउन लगाया

पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. पंजाब में अब सभी दिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है.

पंजाब में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार कई तरह के उपाय अपना रही है. पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता को कोरोना रोकने के लिए राज्य में मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक शराब की दुकानों को शाम 6:30 बजे तक सख्ती से बंद कराने को कहा है.

•    200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति जो बन गए हैं- जेफ बेजोस

•    उत्तर प्रदेश सरकार ने एसके भगत को हटाकर जिसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है- तरुण गाबा

•    हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों के प्रबंधन में सुधार हेतु भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के जितने नए प्रशासनिक सर्कल की स्थापना की घोषणा की- सात

•    केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये जिस हेल्पलाइन सेवा शुरू की है- किरण

•    असम सरकार ने ड्यूटी पर कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकारों, होमगार्ड्स और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए जितने लाख रुपये के बीमा कवर को मंज़ूरी दे दी है-50 लाख रुपये

•    केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने NCC प्रशिक्षण के लिए जिस ऐप को जारी किया है- डीजीएनसीसी ऐप

•    टिकटॉक कंपनी के जिस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- केविन मेयर

•    केंद्र सरकार तीनों सेनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए जिस जगह एयर डिफेंस कमांड की स्थापना कर सकता है- प्रयागराज

•    बांग्लादेश ने जिस देश की एक कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 के संभावित टीके के मनुष्य पर अंतिम स्तर के परीक्षण को हाल ही में मंजूरी दे दी- चीन

•    केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी “उड़ान” स्कीम के चौथे चरण में जितने हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी दे दी है-78

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *