Current Affairs 22-26 Aug 2020

26 अगस्त 2020

•    भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-500 मिलियन डॉलर

•    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल जितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा-20,000 करोड़ रुपये

•    असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है– छह महीना

•    राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा– कर्नाटक

•    जिस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है- आईआईटी बॉम्बे

•    इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं-600 विकेट

•    शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर जितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ के लिए नामित किया है-47 शिक्षक

•    यूपी सरकार ने कोरोना को देखते हुए जब तक के लिए धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और अन्य सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है-30 सितम्बर 

•    भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की वृद्धि दर शून्य से जितने प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है-4.5 प्रतिशत

•    जिस देश की सरकार ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है- रूस

25 अगस्त  2020

• जिस राज्य में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया है- असम

• सिक्किम के नामची में जिस भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा- बाइचुंग भूटिया

• जिस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ जीता है- गजानंद यादव

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 ने चंद्रमा की कक्षा में जितने वर्ष पूरा कर लिया है- एक वर्ष

• वह देश जिसके राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने काला सागर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की

• केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- दो साल

• हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत

• केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की सीमा जब तक के लिए बढ़ा दी है-31 दिसंबर

• दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जाकिर खान

• केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है- एसबीआई

24 अगस्त  2020

• जिस राज्य सरकार ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये नमथ बसई कार्यक्रम (Namath Basai Programme) चलाया है- केरल

• वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब, जितने लाख रुपये तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट है-40 लाख रुपये

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में इंदिरा रसोई योजना लांच कर दी है- राजस्थान

• विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अगस्त

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने काला सागर (Black Sea) क्षेत्र में अब तक के सबसे प्राकृतिक बड़े गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की

• पाकिस्तान सरकार ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है- नवाज शरीफ

• सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने जिस देश के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये का एक करार खत्म करने का फैसला किया है- चीन

• खेल मंत्रालय ने जितने लोगों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की है- पांच

• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- कैमरोन व्हाइट

• उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जल संकट को हल करने के लिए जिस देश के साथ ‘सहयोग की योजना’ पर हस्ताक्षर किए हैं- इजराइल

17 अगस्त से 22 अगस्त तक 

• स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने जिस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- रोहित शर्मा

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, सबसे साफ शहर जो हैं- इंदौर 

• जिस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है- इंग्लैंड

• सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन जो हैं- टेस्ला

• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में जिस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन

• वह देश जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान

• जिस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है- महाराष्ट्र

• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- कोरमो जॉब्स ऐप

• Dream 11 ने जितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं-222 करोड़ रुपये

• वह आईआईटी संस्था जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- आईआईटी खड़गपुर

• सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग जितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं-1.9 करोड़ लोग

• डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने जिसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने हेतु एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 अगस्त

• हॉकी इंडिया कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी- दस हजार रूपये

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में जिस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- दिल्ली

• हाल ही में जिस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है- नेपाल

• भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे स्थान

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- माली

• सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब जब तक कर दिया गया है-31 अक्टूबर 2020

• वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़

• सरकार ने ‘इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम’ (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात

• विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल

• विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा

• राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग

• ‘मदारी’ और ‘दृश्यम’ फिल्म के जिस निर्माता का हाल ही में निधन हो गया- निशिकांत कामत

• हाल ही में जिस IPS अधिकारी को गृह मंत्रालय के आंतरिक मामलों के लिए विशेष सचिव नियुक्त किया गया है- वीएसके कौमुदी

• यूनाइटेड किंगडम ने भारत में जितने मिलियन पाउंड का इनोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है-मिलियन पाउंड

• हाल ही में मेघालय का राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया है- सत्यपाल मलिक

• भारतीय रेलवे जिस राज्य में दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण कर रहा है- मणिपुर

• महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जिस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- गोवा

• शास्त्रीय संगीत के जिस प्रसिद्ध गायक का हाल ही में अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पंडित जसराज

• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने को मंजूरी प्रदान कर दी है- मंडुआडीह रेलवे स्टेशन

• सीबीआई के जिस पूर्व विशेष निदेशक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है- राकेश अस्थाना

• वह देश जिसने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 01 बिलियन कर्ज देने की घोषणा की है- चीन

• जिस भारतीय क्रिकेटर को eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया- हरभजन सिंह

• भारतीय रेल ने गरीब कल्याेण रोजगार अभियान के तहत जितने राज्योंं में रोजगार का सृजन किया- छह

• कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने हाल ही में जिस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया है- सुशांत सिंह राजपूत

• हाल ही में जिस देश ने मालदीव की आर्थिक सहायता के लिये 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर और ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिये 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- भारत

• ताइवान ने हाल ही में जिस देश से नवीनतम 66 एफ -16 जेट खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका

• हाल ही में जिन दो भारतीय क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना

• यूपी सरकार में जिस कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर का कोरोना के कारण निधन हो गया है- चेतन चौहान

• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के जितने वित्तीय संस्थानों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- तीन

• केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के तौर पर विकसित किए गए 151 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिस ऐप का उद्घाटन किया- सखी ऐप

• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की-100 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *