Current Affairs 12 Aug 2020

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया गया

प्रत्येक साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की सिफारिश के बाद पहली बार 12 अगस्त 2000 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चुनाव करता है.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों से लेकर तमाम अन्य विषयों पर युवाओं की भागीदारी और उनके विचारों पर चर्चा करना है. इस साल विश्व युवा दिवस की थीम ‘वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी’ (Youth Engagement for Global Action) है.

सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की फोर्ब्स सूची में अक्षय इकलौते भारतीय

फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार इकलौते भारतीय हैं. इसमें 362 करोड़ रुपये ($4.85 करोड़) की कमाई के साथ अक्षय छठे नंबर पर हैं जबकि 654 करोड़ रुपये ($8.75 करोड़) के साथ ड्वेन जॉनसन सूची में शीर्ष पर हैं. फोर्ब्स ने बताया कि अक्षय की अधिकतर कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के ज़रिए होती है.

अक्षय की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन है. इस रेस में अक्षय कुमार ने सलमान खान और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस साल अक्षय की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को 20 हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी

दिल्ली की आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने व लोगों को आर्थिक मदद देने के मकसद से दिल्ली सरकार रेहड़ी- पटरी वालों को 20 हजार रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराएगी. इसमें सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल होंगे.

दिल्ली सरकार के एससी, एसटी, अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से एक लाख से अधिक पंजीकृत रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा होगा. सरकार का कहना है कि जल्द ही इस योजना को जमीन पर उतारने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ को पुनर्जीवित करने का फैसला किया

भारतीय सशस्त्र बलों ने चीन के साथ तनाव के बीच ‘प्रोजेक्ट चीता’ को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है. यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी और त्रि-सेवाओं ने अब इस परियोजना को 3,500 करोड़ रुपये में पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है.

प्रोजेक्ट चीता को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव अजय कुमार के तहत एक नई गठित उच्च-स्तरीय रक्षा मंत्रालय समिति को भेजा गया है. इस परियोजना के तहत, लगभग 90 हेरॉन ड्रोन को लेजर-निर्देशित बम, हवा से लांच की जाने वाली टैंक-रोधी गाइडेड मिसाइल के साथ अपग्रेड किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4सेवा के ट्रायल की शुरुआत

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है. न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ को केन्द्र की तरफ से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि विशेष समिति ने जम्मू कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में प्रयोग के आधार पर तेज गति वाली इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है. वेणुगोपाल ने कहा कि समिति ने उच्च गति वाली इंटरनेट सेवा प्रयोग के आधार पर थोड़ा-थोड़ा करके प्रदान करने का निर्णय लिया है और सुरक्षा पर इसके प्रभाव का आकलन किया जाएगा.

एक पंक्ति करेंट अफेयर्स 

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *