डेली करेंट अफेयर्स 2021
आप हर रोज करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से पढ़ सकते हैं। .
10 जून 2021
1. किस देश की संसद ने बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून पास कर दिया है, ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर : अल सल्वाडोर।
2. किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : नंगगोम डिंको।
3. कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद किस नयी पार्टी में शामिल हो गए हैं?
उत्तर : भारतीय जनता पार्टी।
4. ईटी प्रेस्टीजियस ब्रांड 2021 के अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?
उत्तर : अशोक मसाले।
5. नीदरलैंड की सिफान हसन द्वारा दो दिन पहले बनाये गए रिकॉर्ड को इथोपिया की किस धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29 मिनट १.03 सेकेंड में पूरा करके अन्य विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?
उत्तर : लेटिजनबेड गिडे।
6. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में किन तीन भारतीय संस्थानों को शीर्ष 200 में जगह दी गयी है?
उत्तर : आईआईटी बॉम्बे (177वें), आईआईटी दिल्ली (185वें) एवं आईएससी बेंगलुरु (186वें)।
7. बंगाल के किस क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : रवि बनर्जी।
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 94,052 (6148 मौतें).
9. देश के नए इलेक्शन कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अनूप चंद्र पांडेय।
10. भारत के किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-२०२१ की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मध्य प्रदेश।
08 जून 2021
1. भारत को यूएन की किस कॉउंसिल का सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा?
उत्तर : यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से किन दो योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है?
उत्तर : देश के सभी राज्यों में 18 पार युवाओं को मुफ्त कोविड टीका एवं दीवाली तक निशुल्क अनाज।
3. अमेज़न के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस जुलाई में ब्लू ओरिजिन के पहले मानव अंतरिक्ष यान में उड़ान भरेंगे उस यान का नाम क्या था?
उत्तर : न्यू शेफर्ड।
4. कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन सा देश 13 जून को जनमत संग्रह कराने जा रहा है, इससे पहले भूटान कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है?
उत्तर : स्विट्जरलैंड।
5. आज के दिन (8 जून) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस।
6. किस कास्टिंग डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : सेहर लतीफ।
7. भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है?
उत्तर : इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज।
8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 86,498 (2115 मौतें).
9. जर्मनी के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर : सामी खैदरा।
10. विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : रंजीत सिंह दिसाले।
करेंट अफेयर्स –10 जून, 2021 [मुख्य समाचार]
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 10 जून, 2021 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- 3 भारतीय संस्थान – IIT, बॉम्बे (177), IIT दिल्ली (185), और IISc, बेंगलुरु (186) – QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में शामिल हुए
- 9 से 11 जून तक अंडमान सागर में भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती दल (CORPAT) आयोजित किया जा रहा है
- CoWIN पर रजिस्टर करने के लिए UDID (Unique Disability Identification) कार्ड का उपयोग किया जा सकता है
- जगन्ना थोडू योजना के तहत विक्रेताओं, छोटे व्यापारियों को ब्याज मुक्त ऋण के द्वारा मदद करेगी आन्ध्र प्रदेश सरकार
- लद्दाख सभी नौकरियां क्षेत्र के निवासियों के लिए आरक्षित करेगा
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- सरकार ने फसल सीजन (जुलाई-जून) 2021-22 के लिए खरीफ MSP में 452 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की,
- ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार ने रेलवे को 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आवंटित करने की मंजूरी दी
- डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किसानों को ‘मांग आधारित टेली कृषि सलाह’ प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- सरकार ने निजी अस्पताल के लिए तीन कोविड-19 टीकों के लिए अधिकतम शुल्क तय किया; कोविशील्ड के लिए 780 रुपये, कोवैक्सिन के लिए 1,410 रुपये और स्पुतनिक वी के लिए 1,145 रुपये
- NCLT ने दिवालिया DHFL के लिए पीरामल समूह की बोली को मंजूरी दी
- वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की Post Devolution Revenue Deficit (PDRD) Grant की तीसरी किस्त जारी की
- आरबीआई ने बैंकों से नोटबंदी के दिनों की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने को कहा
- द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए Society of Indian Defence Manufacturers और Swedish Security and Defence Industry Association के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए
- पिरामल फाउंडेशन और नीति आयोग ने 112 आकांक्षी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को कोविड होम केयर प्रदान करने के लिए ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान’ शुरू किया
- LIC के चेयरमैन एम.आर. कुमार का कार्यकाल 13 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) 140 शहरों में ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स में सबसे ऊपर रहा
- अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में सबसे ऊपर रहा
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2030 तक एड्स को समाप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई के लिए एक घोषणापत्र को मंजूरी दी
- एल साल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला देश बना
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
- भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपने आधिकारिक किट प्रायोजक के रूप में चीनी कंपनी ली निंग ( Li Ning) को छोड़ दिया; देश के एथलीट पहनेंगे अनब्रांडेड कपड़े पहनेंगे
- जुलाई 2021 में टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए 29 एथलीटों की शरणार्थी टीम बनाई ग