02 दिसंबर 2020
1. टी-20 क्रिकेट में कौन सी टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है?
उत्तर : इंग्लैंड।
2. भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर : पोत नाशक (एंटी शिप वर्जन)
3. किस राज्य सरकार ने 800 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट कराने की घोषणा की है?
उत्तर : बिहार राज्य सरकार।
4. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में इंड्रस्टियल सिस्टम एन्ड प्रोडक्ट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : रेणुका गेरा।
5. स्पेन के किस टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
उत्तर : एनरिक लोपेज।
6. गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : अभय भरद्वाज।
7. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोड़कर किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गयी हैं?
उत्तर : शिवसेना।
8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
उत्तर : 94,99,414 (1,38,122 मौतें).
9. 01 दिसंबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर : विश्व एड्स दिवस।
10. ट्रम्प के वैज्ञानिक सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
उत्तर : डॉ स्कॉट एटलस।