• वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़
• सरकार ने ‘इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम’ (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात
• विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
• अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल
• विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
• निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा
• राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये
• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग