One Liner Current Affairs
• फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की जिस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है- अंबाला एयरबेस
• भारतीय मूल की जिस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है- अवनि दोशी
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का जितने साल का बैन घटाकर 18 महीने कर दिया है– तीन साल
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी है– जिम्बाब्वे
• बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने जितने साल के लिए प्रतिबंधित किया है– दो साल
• आईआरसीटीसी ने जिस बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया है– भारतीय स्टेट बैंक
• महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-31 अगस्त
• केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि जब तक के लिए बढ़ा दी है-30 सितम्बर
• चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए जितने नए सेटेलाइट लॉन्च किये है– तीन
• हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है– रजत भाटिया
• हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और जिसे खेल विभाग में उपनिदेशक (Deputy Director) बनाया- कविता दलाल
• नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के लिए जिस मिशन को लॉन्च किया है- मार्श 2020
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने हाल ही में घोषणा की कि IN-SPACe (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र) अंतरिक्ष गतिविधियों और निजी क्षेत्र द्वारा ISRO सुविधाओं के उपयोग को विनियमित करने वाली एकल नोडल एजेंसी होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने IN-SPACe की स्थापना एक अलग निकाय के रूप में की है।
मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए 30 जुलाई को मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष UNODC (United Nations Office on Drugs and Crime) द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस की थीम ‘Committed To The Cause: Working On The Frontline To End Human Trafficking’ है। मानव तस्करी में लगभग 1 तिहाई पीड़ित बच्चें होते हैं।
तुर्की की संसद ने एक नए कानून को मंजूरी दी जो अपने अधिकारियों को सोशल मीडिया सामग्री को विनियमित करने की अधिक शक्ति देता है। कानून के अनुसार, फेसबुक और ट्विटर जैसी प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों को प्रतिनिधि कार्यालय रखना होगा और तुर्की में उपयोगकर्ता डेटा को भी संग्रहित करना होगा।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने देश में निवेश संबंधी निर्णयों के लिए एकल-खिड़की की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत के लिए व्यापार में आसानी पर सीआईआई राष्ट्रीय डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन किया। मंत्री ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि सरकार अगले पांच वर्षों में देश को ऑप्टिक फाइबर से कवर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, उद्योग को सरकार के साथ साझेदारों के रूप में काम करने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि सरकार कर चोरों की पहचान की जा सके। सरकार देश में नीतिगत उपायों के सरलीकरण के बारे में उद्योग से प्रतिक्रिया के लिए प्राप्त करने के लिए तैयार है।