Current Affairs 30/07/2020

मुख्य समाचार

Smart India Hackathon 2020: दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर हैकथॉन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

एचआरडी मंत्री ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि आत्म-निर्भर भारत की मजबूत नींव रखने हेतु छात्रों के आइडियाज को लगातार ट्रैक करने और उन्हें आइडिया के लेवल से प्रोटोटाइप लेवल तक ले जाने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े हैकथॉन, स्मार्ट इंडियान हैकथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) को आगामी 01 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल के दौरान संबोधित करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 27 जुलाई 2020 को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्य बिंदु

• एचआरडी मंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 की अब तक उपलब्धियों को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भी हिस्सा लिया.

• एचआरडी मंत्री ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि आत्म-निर्भर भारत की मजबूत नींव रखने के लिए छात्रों के आइडियाज को लगातार ट्रैक करने और उन्हें आइडिया के लेवल से प्रोटोटाइप लेवल तक ले जाने की जरूरत है.

मंत्रालय के अनुसार, इन प्रोटोटाइप के आधार पर स्टार्ट-अप की शुरुआत के बीच की खाईं को समाप्त करना होगा ताकि छात्रों के कौशल का विद्यालयी शिक्षा के दौरान ही अनुप्रयोग में लाया जा सके. सभी मंत्रालयों में आपसी सहयोग और नवाचार कोष्ठ या इन्नोवेश शेल का विकास किया जाएगा.

• इस दौरान 10,000 से अधिक छात्र सरकारी विभागों और उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. एचआरडी मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 को “दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन हैकाथॉन” कहा जाता है.

• इन 10,000 छात्रों में से सर्वश्रेष्ठ अब 01 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रत्येक समस्या बयान के विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में 1,00, 000 रुपये दिए जाएंगे.

• छात्र नवाचार विषय के लिए, एचआरडी मंत्रालय ने पहले तीन पदों के लिए क्रमशः 1,00,000 रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये के तीन पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है.

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन क्या है?

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरु किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है.इस अभियान के अंतर्गत देश भर के छात्रों को हमारी रोजमर्रा की समस्याओं को इन्नोवेशन एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग माइंडसेट से हल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाता है. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) चौथा संस्करण है. इससे पहले साल 2017, साल 2018 और साल 2019 में हैकथॉन आयोजित किये जा चुके हैं.

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ‘India Report on Digital Education 2020’ को लांच किया
  • डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी(DIAT), पुणे ने COVID-19 के प्रसार से निपटने के लिए ‘आश्रय’ नाम से मेडिकल बेड अलगाव प्रणाली विकसित की
  • भारत की बाघों की आबादी 2967 (वैश्विक बाघों की आबादी का 70%) है: प्रकाश जावड़ेकर
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब देश का पहला DGCA अनुमोदित ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल बना
  • सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर दलीप सिंह मजीठिया, जो सबसे पुराने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट हैं, 100 वर्ष के हो गए हैं
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यक्रम नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS) में आयोजित किया गया

आर्थिक करेंट अफेयर्स

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया
  • एसबीआई कार्ड, आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने RuPay पर सह-ब्रांड कार्ड लॉन्च किया

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • WHO द्वारा 28 जुलाई को मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस; विषय: “हेपेटाइटिस मुक्त भविष्य”
  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया गयाहै
  • भारत की अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह में नामित किया गया
  • यू.के. और भारत 8 मिलियन पाउंड-एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध अनुसंधान में सहयोग करेंगे
  • न्यूजीलैंड ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया

खेल-कूद करेंट अफेयर्स

  • इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड अपने 140वें टेस्ट में 500 विकेट पूरे किये, टेस्ट में यह कारनामा करने वाले विश्व के 7वें गेंदबाज़ बने
  • ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; श्रृंखला 2-1 से जीती

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2020: विश्व के 70 फीसदी बाघ भारत में, जानें इस दिवस महत्व

    विश्व भर में इस दिन बाघों के संरक्षण से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया जाता है और इस दिशा में जागरुकता अभियान चलाया जाता है.

    29 जुलाईः International Tiger Day

    विश्व भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. विभिन्न देशों में अवैध शिकार एवं वनों के नष्ट होने के वजह से बाघों की संख्या में काफी गिरावट आई है.

    विश्व भर में इस दिन बाघों के संरक्षण से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया जाता है और इस दिशा में जागरुकता अभियान चलाया जाता है. विश्वभर में बाघों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक दिन बाघों के नाम समर्पित किया जाता है.

    इस दिवस का उद्देश्य

    इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जंगली बाघों के निवास के संरक्षण और विस्तार को बढ़ावा देने के साथ बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

    इनकी तेजी से कम हो रही संख्या को नियंत्रित करना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो ये खत्म हो जाएंगे. इस खास दिन का मकसद बाघों के संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है.

    विश्व के 70 फीसदी बाघ भारत मेंविश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है. देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘विश्व बाघ दिवस’ की पूर्व संध्या पर 28 जुलाई 2020 को बाघ गणना रिपोर्ट, 2018 जारी की. उन्होंने बताया कि साल 1973 में हमारे देश में सिर्फ 9 टाइगर रिजर्व थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है.

    केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत को अपनी बाघ संपदा पर गर्व है. हम बाघों के संरक्षण को लेकर 12 टाइगर रेंज देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, देश में 30 हजार हाथी, तीन हजार एक सींग वाले गेंडे और 500 से ज्यादा शेर हैं.

    विश्व में किस-किस देश में बाघ पाए जाते है?

    विश्व में भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलयेशिया, म्यांमार, नेपाल, रूस, थाईलैंड और वियतनाम में बाघ पाए जाते हैं.

    भारत में बाघों की संख्या राज्य के अनुसार

    भारत के 20 राज्यों में कुल 2,967 बाघ हैं. इनमें से 1,492 बाघ मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में हैं. यानी केवल तीन राज्यों में ही देश में बाघों की कुल आबादी के 50 प्रतिशत से ज्यादा बाघ रहते हैं. बिहार में टाइगर की जनसँख्या 2010 में 8 थी जो 2018 में बढ़कर 31 हो गई. केरल में साल 2010 में 71 बाघ थे, जो साल 2018 में 190 हो गए है.

    बाघों की आबादी में कमी की मुख्य वजह

    बाघों की आबादी में कमी की मुख्य वजह मनुष्यों द्वारा शहरों और कृषि का विस्तार ही इसका मुख्य कारण है. इस विस्तार के वजह से बाघों का 93 प्रतिशत प्राकृतिक आवास खत्म हो चुका है. बाघों की अवैध शिकार भी एक बहुत बड़ी वजह है जिसकी वजह से बाघ अब अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) के विलुप्तप्राय श्रेणी में आ चुके हैं.

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के बारे में

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाने का फैसला साल 2010 में सेंट पिट्सबर्ग बाघ समिट में लिया गया था क्योंकि तब जंगली बाघ विलुप्त होने के कगार पर थे. इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि साल 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे.

    भारत का राष्ट्रीय पशु एक नजर में

    भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ को कहा जाता है. बाघ देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि तथा धीरज का प्रतीक है. बाघ भारतीय उपमहाद्वीप का प्रतीक है. यह उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में पाया जाता है. विश्वभर में बाघों की कई तरह की प्रजातियां मिलती हैं. इनमें 6 प्रजातियां मुख्य हैं. इनमें साइबेरियन बाघ, बंगाल बाघ, इंडोचाइनीज बाघ, मलायन बाघ, सुमात्रा बाघ तथा साउथ चाइना बाघ शामिल हैं.

    Note:-   

      करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

    • भारत ने यूरोपीय संघ के साथ वैज्ञानिक सहयोग समझौता को जितने साल के लिए नवीनीकरण करने की घोषणा की है- पांच साल

    • रूस ने जिस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है- चीन

    • अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जुलाई

    • संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जिस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है-केरल और कर्नाटक

    • मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है- कुमकुम

    • विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 जुलाई

    • भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है-1 मिलियन अमेरिकी डॉलर

    • हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

    • संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के कारण जितने प्रतिशत नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर घट गया है-70 प्रतिशत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *