Current Affairs 27/07/2020

1. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कोविड -19 महामारी के मद्देनज़र वैश्विकआर्थिक परिद्श्‍य पर चर्चा के लिए जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक में हिस्‍सा लिया।

2.केंद्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रशासनिक परिषद ने सभी चुने गए, विकास खण्‍ड परिषद अध्‍यक्षों, सरपंचों, पंचों और जम्‍मू-कश्‍मीर की नगर निकायों के सभी सदस्‍यों को आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में मृत्‍यु होने पर 25-25 लाख रुपये के जीवन बीमा के दायरे में लाए जाने की मंजूरी दी।

3. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञों में से एक, कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

4. वयोवृद्ध कन्नड़ फिल्म अभिनेता हुलवान गंगाधरैया का 70 साल की उम्र में कोविड-19 के चलते निधन हो गया।

5. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे।

6. पूर्व विश्व जूनियर पेयर्स फिगर स्केटिंग चैम्पियन एकेटरिना एलेक्सांद्रोवस्काया का मास्को में निधन हो गया है।

7. नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले सांसद जॉन लुइस का निधन हो गया। वह 80 साल के थे।

8. सुपरटेक समूह के चेयरमैन आर के अरोड़ा को रीयल्टी कंपनियों के संगठन नारेडको की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया है।

9. क्वाड्रासिस्टम्स डॉट नेट इंडिया प्राइवेट लि. (क्वाड्रा) को लगातार 16वें साल माइक्रोसॉफ्ट का वैश्विक भागीदारी अवॉर्ड मिला है।

10. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज में पूर्वी दिल्ली में पहले सार्वजनिक डीसी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *