25/07/2020 Current Affairs

झारखंड सरकार का कड़ा फैसला, मास्क न पहनने पर दो साल

की सजा

झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को दो साल तक की जेल हो सकती है और एक लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है.

झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए निर्देशों की अवहेलना करने भारी जुर्माने का घोषणा किया है. देशभर में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के बीच अब झारखंड सरकार सख्ती के मूड में है. इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने नए अध्यादेश (झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश) को स्वीकृति दे दी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को दो साल तक की जेल हो सकती है और एक लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. अध्यादेश विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसके बाद इससे संबंधित नियमावली बनेगी कि किस तरह के अपराध में कितना जुर्माना लगना है और सजा का क्या प्रावधान होगा.

मास्क नहीं पहनने वालों पर भी होगी कार्रवाई

राज्य कैबिनेट की बैठक में बुधवार को झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश-2020 को स्वीकृति दे दी गई है. अर्थात् अब सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने, मास्क नहीं पहनने, दफ्तरों और दुकानों के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर सकेगी. अभी तक इसको लेकर कोई कानून नही था. मुख्यमंत्री ने संक्रमण पर रोकथाम के अध्यादेश लाने पर कहा इसका कानून में प्रावधान है और समय-समय पर कभी-कभी सख्ती करने की भी आवश्यकता होती है इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

समय-समय पर दिशा-निर्देश लागू

झारखंड कैबिनेट सचिव अजय कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से लॉकडाउन के संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश लागू किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग इसके अनुपालन में लापरवाही बरत रहे हैं, लेकिन राज्य में इस विषय से संबंधित दंड के लिए कोई एक्ट नहीं होने के कारण सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

मरीजों की संख्या में वृद्धि

हाल ही में, प्रवासी मजूदरों के लौटने और लोगों की लापरवाही बरतने की वजह से राज्य में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. इस कारण सरकार को कुछ बड़े निर्णय लेने पड़े हैं, इनमें से एक निर्णय यह है कि अब राज्य के बैंकेट हॉल का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड के तौर पर किया जाएगा.

अध्यादेश पर लेनी होगी राज्यपाल की अनुमति

झारखंड सरकार अब जुर्माने और दंड के प्रावधान संबंधी अध्यादेश पर राज्यपाल की अऩुमति लेगी. इसके बाद यह लागू हो जाएगा. छह माह के भीतर इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.

झारखंड सरकार के नए प्रतीक चिन्ह को मंजूरी

झारखंड राज्य सरकार के नए राज्य चिन्ह के निर्धारण एवं अंगीकरण की स्वीकृति दी गई. इसमें पलास का फूल, हाथी और अशोक स्तंभ को दर्शाते हुए झारखंड की हरी भरी धरती को दिखाया गया है. यह आगामी 15 अगस्त 2020 से लागू होगा.

 

भारत और इजराइल मिलकर बना रहे हैं कोरोना टेस्ट किट, 30

सेकेंड में होगी कोरोना की जांच

इजरायली दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इजरायल के विदेश, रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के नेतृत्व में भारत-इजरायल एंटी-कोविड-19 को-ऑपरेशन चलया जाएगा.

कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार का जोर टेस्टिंग को बढ़ाने पर है. देश में 30 सेकंड में परिणाम देने वाले रैपिड टेस्टिंग किट पर काम हो रहा है. इसमें इजरायल की भी एक टीम सहयोग कर रही है. ये इजरायल की टीम अब भारत आ रही है. इजरायली दूतावास ने 23 जुलाई 2020 को इसकी जानकारी दी.

इजरायली दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इजरायल के विदेश, रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के नेतृत्व में भारत-इजरायल एंटी-कोविड-19 को-ऑपरेशन चलया जाएगा. इजरायली रक्षा मंत्रालय का उच्च श्रेणी का अनुसंधान एवं विकास दल तेल अवीव से स्पेशल फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचेगा.

कोविड-19 महामारी की रोकथाम

कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दुनिया के सभी देश वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. जांच के लिए आए दिन नई-नई तकनीकों का विकास हो रहा है. इस कड़ी में भारत के वैज्ञानिक एक ऐसी किट प्रयोग करने में लगे हुए हैं जो महज 30 सेंकेड में कोरोना की जांच कर सकेगी और यह किट अब तक की सभी किटों के मुकाबले बहुत सस्ती होगी.

तीसरे देश को भी बेचा जायेगा

भारत के बाजार में इस किट के विकास और उत्पादन से इन इजराइली प्रौद्योगिकी का कम लागत पर बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा तथा जिसे तीसरे देश को भी बेचा जा सकेगा.

कोविड-19 का केस

एक बयान के अनुसार, भारत अभी 10 लाख से अधिक कोविड-19 के मामलों का सामना कर रहा है और भारत अपने अस्पतालों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध करना चाहता है, ताकि वे देश की विशाल आबादी में बड़े पैमाने पर फैल सकने वाले संक्रमण से निपटने हेतु तैयार हो सकें.

30 सेकेंड के अंदर कोविड-19 का जांच

बयान में कहा गया है कि इस्रायली रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की अनुसंधान एवं विकास टीम नई दिल्ली आएगी. यह टीम 30 सेकेंड के अंदर कोविड-19 का पता लगाने वाली जांच किट विकिसित करने के लिए भारत के मुख्य वैज्ञानिक के. विजय राघवन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ काम रही है.

इजराइली वैज्ञानिक चार तकनीकें लेकर आ रहे हैं

इजराइल के ये वैज्ञानिक अपने साथ चार तकनीकें भी लेकर आ रहे हैं. इनमें से दो कोविड-19 जांच के लिए हैं. एक तकनीक किसी व्यक्ति की आवाज सुनकर बता सकती है कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं. वहीं चौथी तकनीक एक वायरस डिटेक्टर है जो सांस के नमूने पर रेडियो तरंगों का प्रयोग करता है.

फ्लिपकार्ट ने किया वॉलमार्ट के भारतीय थोक कारोबार का

अधिग्रहण

फ्लिपकार्ट ने मूल कंपनी, वॉलमार्ट इंक के स्थानीय सर्वोत्तम मूल्य थोक कैश-एंड-कैरी व्यापार को खरीद लिया है.

फ्लिपकार्ट ने 23 जुलाई, 2020 को यह घोषणा की है कि, उसने भारत में मूल कंपनी वॉलमार्ट इंक के सर्वोत्तम मूल्य थोक कैश-एंड-कैरी व्यापार का अधिग्रहण कर लिया है.

इस कदम से फ्लिपकार्ट अगले महीने फ्लिपकार्ट होलसेल नामक एक डिजिटल मार्केटप्लेस लॉन्च कर सकेगी. इससे अमेज़न के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने के लिए इस ई-कॉमर्स फर्म की होलसेल ऑफररिंग्स को भी मजबूती मिलेगी.

वॉलमार्ट 2009 से भारत में बेस्ट प्राइस होलसेल कैश-एंड-कैरी स्टोर्स चला रहा है. इस अमेरिकी रिटेल दिग्गज ने वर्ष 2018 में फ्लिपकार्ट में 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर की एक नियंत्रित हिस्सेदारी खरीदी थी.

मुख्य विशेषताएं 

• जनवरी, 2020 से मूल कंपनी वॉलमार्ट के साथ फ्लिपकार्ट की इस सौदे को लेकर बातचीत चल रही थी. यह ऐसे समय में आया है जब अमेज़न सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियां भारत के मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स या किराना स्टोर्स को लुभाना चाह रही हैं, जिन्हें अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है.

• फ्लिपकार्ट को RIL के जियो मार्ट से भी तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिसे दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था. जियो मार्ट एक ओमनी-चैनल तकनीक-प्लेटफॉर्म है, जो किराना स्टोर और स्थानीय व्यापारियों और उत्पादकों के साथ मिलकर ग्राहकों को एकजुट करने का काम करता है.

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि, वे धीरे-धीरे पूरे भारत के लोगों को सेवा देने की योजना बना रहे हैं और भारत में 20 करोड़ से अधिक घरों के साथ 3 करोड़ से अधिक ऑफ़लाइन खुदरा विक्रेताओं को जोड़ने में मदद कर रहे हैं.

• भारत में वॉलमार्ट के कुल 28 थोक स्टोर्स, दो पूर्ति केंद्र और 1.5 मिलियन से अधिक सदस्य हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स (किराना स्टोर) शामिल हैं. हालांकि, वॉलमार्ट इस व्यवसाय से पैसा नहीं कमा सका है.

• इस सौदे के तहत, वॉलमार्ट इंडिया के कर्मचारी फ्लिपकार्ट समूह में शामिल होंगे और कोई छंटनी नहीं की जाएगी.

पृष्ठभूमि

भारत के नए ई-कॉमर्स नियम विदेशी निवेशकों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी इन्वेंट्री को नियंत्रित करने और विपणन करने की अनुमति नहीं देते हैं. इससे जियो मार्ट जैसे स्थानीय कारोबारियों को ई-कॉमर्स के लिए एक प्रमुख विकासबाजार के तौर पर उभरने में प्रासंगिक बढ़त मिली है.

 

 

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने घोषणा की कि कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार का परीक्षण शुरू करेगी। आवश्यक अनुमति मिलने के बाद लगभग 5,000 भारतीय स्वयंसेवकों पर अगस्त के अंत तक परीक्षण किया जायेगा। कंपनी ने यह भी उम्मीद जताई कि अगले साल जून तक वैक्सीन को लॉन्च किया जाएगा। 300 मिलियन खुराक का निर्माण करने के लिए, कंपनी को 200 मिलियन अमरीकी डालर खर्च करने होंगे।

सिंगापुर में 59 वर्षीय भारतीय मूल की नर्स कला नारायणसामी को नर्सों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें COVID-19 महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति में सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया है, विशेष रूप से 2003 में SARS प्रकोप के दौरान सीखे गए संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं का उपयोग करने के लिए।

भारत के तीसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में ‘इंस्टा क्लिक बचत खाता’ लॉन्च किया है। यह पूरी तरह से पेपरलेस, डिजिटल और सेल्फ-असिस्टेड ऑनलाइन बचत खाता है। यह प्रक्रिया ग्राहक की डिजिटल केवाईसी और आधार बेस्ड ओटीपी प्रमाणीकरण के एक नए रूप का उपयोग करती है। एक ग्राहक खाता खोलने के लिए बैंक की वेबसाइट पर पहुंच सकता है, जो वास्तविक समय में सक्रिय हो जाता है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी और आईटी-सक्षम सेवा कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम छूट को 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाया गया है। मार्च में, दूरसंचार विभाग ने घर से काम की सुविधा के लिए अप्रैल तक मानदंडों में ढील दी थी।

इंडिया आइडियाज समिट अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय आभासी शिखर सम्मेलन है। इसका उद्देश्य दोनों राष्ट्रों के अधिकारियों से जुड़ना, पोस्ट-कोरोनावायरस रिकवरी योजनाओं पर चर्चा करना है। अपने मुख्य भाषण में, भारत के प्रधानमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों का भारत में स्वागत किया और कहा कि भारत ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भी 20 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक विदेशी निवेश आकर्षित किया है।

Short Current Affairs

हाल ही में जिस बैंक ने देश के सभी जिलों में सैनिटाइजर और मास्क बाँटने का अभियान लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक

• वह देश जिसने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है- अमेरिका

• ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- साहिल सेठ

• हाल ही में जिस देश ने पहले मंगल जांच तियानवेन-1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया- चीन

• हाल ही में जिस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है- गुजरात

• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development

Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सुमित देब

• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई

• झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को जितने साल तक की जेल हो सकती है- दो साल

 पुडुचेरी सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को जितनी आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- एक लाख

• जिस राज्य सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक पेश करने वाली है- हरियाणा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *